UAE प्रेसिडेंट पाकिस्तान पहुंचे, शहबाज-मुनीर स्वागत करने एयरपोर्ट आए:ट्रेड-एनर्जी पर डील संभव

इस्लामाबाद/ अबू धाबी।  शहबाज और आसिम मुनीर UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को रिसीव करने एयरपोर्ट आए। उन्होंने गले लगाकर प्रेसिडेंट का स्वागत किया।संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। PM शहबाज शरीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस आसिम मुनीर UAE प्रेसिडेंट को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे।यह इस साल उनकी पाकिस्तान की दूसरी यात्रा है। इससे पहले जनवरी 2025 में वे रहीम यार खान में निजी यात्रा के दौरान शहबाज से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली आधिकारिक पाकिस्तान यात्रा है।विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति अल नाहयान प्रधानमंत्री शहबाज के साथ द्विपक्षीय संबंधों के पहलुओं की समीक्षा करेंगे। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे।विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे को और मजबूत करने का अच्छा मौका है। साथ ही व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विकास और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं।यात्रा से पहले, इस्लामाबाद में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बिलबोर्ड लगे हुए हैं।UAE में 19 लाख पाकिस्तानी प्रवासी रहते हैं-बुधवार को इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने यात्रा के दिन यानी आज पूरी राजधानी में छुट्टी की घोषणा की।पाकिस्तान और UAE के बीच गहरे राजनयिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। जो UAE में रहने वाले बड़ी पाकिस्तानी प्रवासी आबादी के कारण और मजबूत हुए हैं।UAE पाकिस्तान का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है और रेमिटेंस का बड़ा स्रोत भी। UAE में पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या लगभग 1.7 से 1.9 मिलियन (यानी 17 से 19 लाख) के बीच है।ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से निर्माण, व्यापार, सेवा क्षेत्र, बैंकिंग, आईटी और अन्य पेशों में काम करते हैं। वे भारतीयों के बाद UAE में दूसरी सबसे बड़ी प्रवासी समुदाय हैं और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।हर साल हजारों नए पाकिस्तानी काम की तलाश में UAE आते हैं, जिससे यह संख्या बढ़ती रहती है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment