उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम झांझाखेड़ी में रहने वाले अनिल पिता रूघनाथसिंह गुर्जर और मेहरबान पिता भैरूसिंह राजपूत के बीच विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अनिल का आरोप था कि उसके खेत के पास आरोपियों द्वारा र्इंट-भट्टे का पानी छोड़ दिया था। वहीं मेहरबान का कहना था कि उसके रास्ते पर अनिल ने खेत का पानी उनके रास्ते से निकाला और कीचड़ कर दिया था। पानी निकालने…
Read More