उज्जैन: मा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव की परिकल्पना अनुसार कपिला गौशाला का उन्नयनिकरण एवं विकास कार्य किया जा रहा है। कपिला गौशाला में करवाये जा रहे विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज एवं एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान के साथ अवलोकन किया गया। कपिला गौशाला अवलोकन के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला उन्नयनिकरण अन्तर्गत बनने वाले नवीन प्रवेश द्वार जिस पर गाय एवं बछडे की संुदर आकृति, भगवान श्री कृष्ण की छवि…
Read More