उज्जैन। उन्हेल में गुरूवार शाम आटो और ट्रक की भिड़ंत हो गई। आटो में 5 से 6 लोग सवार थे, सभी को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों में शामिल 8 साल की मासूम का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। 4 घायलों को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। इंदौर के पंचवटी स्थित रविदास नगर में रहने वाला परिवार घर की आॅटो में सवार होकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने के लिये नागदा के लिये निकला था। परिवार के…
Read More