उज्जैन। त्यौहारी दौर में खाद्य प्रशासन विभाग ने जमकर सेंपलिंग की लेकिन अब उसे की गई सेंपलिंग का लंबा इंतजार करना पड रहा है। हालत यह है कि 14 दिन में मिलने वाली रिपोर्ट 40 दिनों में भी नहीं मिल पा रही है। इसके पीछे कोई लापरवाही नहीं बल्कि राज्य स्तरीय भोपाल लेब में राज्य भर से पहुंचने वाले सेंपल एवं जांच में लगने वाला समय कारण है। इसके चलते रिपोर्ट मिलने में करीब 60-90 दिन तक लग रहे हैं। दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार के दिनों में खाद्य प्रशासन…
Read More