राना में बंदूकधारी बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर डाला डाका -4 कर्मचारियों और मालिक को बनाया बंधक, 44 हजार नगद और चेन-अंगूठी लूटी

उज्जैन। बंदूकधारी 7-8 बदमाशों ने गुरूवार-शुक्रवार रात तराना-मक्सी के बीच कनासिया नाका के पास जिओ पेट्रोल पंप पर डाका डाला। बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, मालिक के आने पर उसे भी घेर लिया और सभी को बंधक बनाने के बाद 44 हजार रूपये नगद, सोने की चेन-अंगूठी लूटकर भाग निकले। संगीन वारदात का पता चलते ही 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तराना थाना प्रभारी पीएस दलोदिया ने बताया कि रात 12.30 बजे सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे कनासिया नाका पर जिओ पेट्रोल पम्प…

Read More