4 साल की बालिका को आधे घंटे में खोज निकाला

उज्जैन। रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह परिवार के साथ आई 4 साल की बालिका अचानक लापता हो गई। परिवार ने तत्काल देवासगेट थाना पुलिस की डायल 112 को बालिका के लापता होने की जानकारी दी। प्रभात गश्त में ड्युटी पर तैनात थाना प्रभारी अनिला पाराशर चालक विकास भाटी के साथ बालिका की तलाश शुरू की और स्टेशन पर मौजूद रिक्शा चालकों, दुकानदारों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। बालिका अकेले पैदल रेलवे स्टेशन से बस स्टेंड की ओर जाना सामने आई। थाना प्रभारी ने टीम के साथ बस…

Read More