रिमांड पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजर गिरोह का सदस्य -तराना-मक्सी हाईवे पर करते थे वारदात, 4 फरार साथियों की तलाश

उज्जैन। चलते ट्रकों और कंटेनरों की तिरपाल-लॉक तोड़कर तराना-मक्सी हाइवे पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजर गिरोह का एक सदस्य तराना पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गुरूवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ की रिमांड पर लिया गया। आरोपी अपने चार साथियों के साथ वारदात करने चोरी की बाइकों पर सवार होकर निकलता था। तराना थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ माह से तराना-मक्सी हाइवे पर ट्रक कटिंग के मामले सामने आ रहे है। 11 जून को मुरादाबाद के मीरापुर उत्तरप्रदेश में रहने वाले पुप्पेन्द्र…

Read More