उज्जैन। देवासरोड पर मंगलवार तड़के तेजगति से दौड़ती कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। चार युवक घायल हुए है, जिन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। 2 को चोंट ज्यादा लगने पर भर्ती किया गया। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर घायलों के बयान दर्ज किये है। नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि थाना क्षेत्र के सांवरिया नगर के सामने तड़के 4 बजे डिवाइडर से कार क्रमांक एमएच 03 बीई 9951 टकराने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। कार में असलम पिता…
Read More