4 अज्ञात लड़को ने दुकानदार को मारा चाकू, बस चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

उज्जैन। जीरो पाइंट ब्रिज सब्जी मंडी क्षेत्र में रहने वाला महेश पिता मोतीलाल रायकवार 52 साल घर के समीप ही इलेक्टिक सामान की दुकान संचालित करता है। शनिवार रात 11.30 बजे दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था, रास्ते में  4 युवक शराब पी रहे थे, उन्होने महेश रायकवार को रोका और गाली-गलौच करने लगे। 2 युवको ने थप्पड़ मुक्के मारे। महेश ने विरोध किया तो 2 युवको ने चाकू निकाल कर वार कर दिये और भाग निकले। माधवनगर थाना पुलिस को  को जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंची।…

Read More