2 नीलगाय के उद्यानिकी विभाग की शासकीय माडल नर्सरी में मौत का एक पखवाडे से करंट लगाने वाले आरोपी की तलाश -पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं बयानों में ही उलझा हुआ है एक पखवाडे बाद भी मामला

उज्जैन। एक पखवाडे के दरमियान शासकीय उद्यानिकी विभाग की माडल नर्सरी में 2 नीलगाय की अप्राकृतिक मौत होने का मामला सामने आया था। घटनास्थल पर बिजली के तार में नीलगाय उलझी हुई मिली थी। स्थल पर पोस्टमार्टम किया गया था। इसके बाद से पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं ठेकेदार के बयानों में ही उलझा हुआ है। 20 मई को दोपहर में शासकीय उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय से लगी माडल नर्सरी के आम बाग में दो नीलगाय के मृत मिलने का मामला सामने आया था।…

Read More