नागझिरी में नकाबपोश बदमाश ने की रात्रि गश्त -चार मकानों के तोड़े ताले, 2 घरों से उड़ाया माल

उज्जैन। नागझिरी थाना सीमा में शनिवार-रविवार रात बदमाश ने रात्रि गश्त करते हुए चार मकानों पर धावा बोला। बदमाश 2 मकानों से लाखों के आभूषण और नगदी चुराकर ले गया। सुबह चोरी का पता चलने पर कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें नकाबपोश बदमाश हाथ में लोहे की टॉमी लेकर जाता दिखाई दिया। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।देवासरोड नाकोडाधाम के पास गंगा विहार कालोनी में रहने वाला अल्ताफ पिता मुजीब शेख प्रापर्टी का काम करता है। शनिवार को परिवार के साथ नरवर गया था। मकान पर ताला लगा…

Read More