दैनिक अवंतिका उज्जैन। 11 जुलाई से श्रावण मास लग रहा है। भगवान महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई सोमवार को निकलेगी। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास के साथ महाकाल की निकलने वाली सवारियों की तैयारियां शुरू कर दी है। श्रावण-भादो मास में इस बार लाखों श्रद्धालु उज्जैन में उमड़ेंगे। वहीं भगवान महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 14 जुलाई को पहले सोमवार से सवारी निकलना शुरू होगी। अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को आएगी। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण मास में चार और भादो मास में…
Read More