उज्जैन। गंभीर नदी में सोमवार दोपहर को युवक डूब गया। उसके साथ नहाने गये युवको ने गांव आकर ग्रामीणों को सूचना दी। एक घंटे की तलाश के बाद डूबे युवक को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। गर्मी के मौसम में नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। सोमवार को नईखेड़ी में रहने वाला कृष्णा पिता सुनील चावला जाति भामी 17 वर्ष दोपहर में गांव के नाबालिगों के साथ नहाने के लिये अम्बोदिया के आगे बडवई में गंभीर नदी पहुंचा था। नहाने के दौरान…
Read More