८ माह से थी तलाश, 10 हजार का था इनाम गिरफ्त में गिरवी कारों सौदा कर 9.30 लाख ठगने वाला

उज्जैन। गिरवी कारों का फर्जी एनओसी के माध्यम से सौदाकर 9.30 लाख की ठगी करने वाले फरार इनामी आरोपी को 8 माह बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 2 युवकों से ठगी के रूपये नगद और आॅनलाइन प्राप्त किये थे और झांसा देकर कारें भी वापस ले गया था। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि 17 अप्रैल को बेगमबाग कालोनी में रहने वाले रिजवान पिता इलियास खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके और साथी शाकीब खान के साथ भोपाल के इब्राहिमगंज में रहने वाले शाहरूख…

Read More