– उज्जैन। हेलमेट के प्रति जागरूकता को लेकर गुरूवार पुलिस ने विशेष अभियान की शुरूआत की गई। ट्राफिक सिग्नलों पर बाइक सवारों के सामने यमराज-चित्रगुप्त घूमते दिखाई दिये। आवाज गुंज रही थी कि क्या यहीं वही मानव है, जिनके प्राणों की रेखा आज समाप्त होने वाली है। 22 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक हेलमेट को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। जिसमें ट्राफिक सिग्नलों पर यमराज-चित्रगुप्त घूम रहे है और बाइक सवारों के सामने आकर उनके प्राणों की रेखा समाप्त होने और मित्र के अंग भंग होने…
Read More