बाइक से कट मारने पर हुआ था विवाद, हिरासत में आरोपी दीपावली की रात चाकू घोंपकर युवक की हत्या

उज्जैन। दीपावली की रात 2 से 3 बजे के बीच गाड़ी देखकर चलाने की बात  पर हुए विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें दो नाबालिग है। अब्दुालपुरा में रहने वाला संदीप पिता ओमप्रकाश राठौर 40 साल सोमवार-मंगलवार दीपावली की रात दोस्त विकास, एक अन्य साथी और मासूम बच्ची के साथ एक्टिवा से जा रहा था। रास्ते में 2 युवको से कट मारने पर बाइक देखकर चलाने की बात पर कहासुनी हो…

Read More