मक्सी-उज्जैन टोल के पास बदमाश ने फोड़े कार के कांच,हिरासत में आया युवक

उज्जैन। शादी में शामिल होने के बाद गुरुवार-शुक्रवार रात 1.30 बजे उज्जैन के देसाई नगर में रहने वाला प्रीतम सिंह चौहान अपने दो साथी हुकुमचंद परमार और दीपक मालवीय निवासी ग्राम करौंदिया के साथ कार में सवार होकर वापस लौट रहा था। मक्सी- उज्जैन टोल टैक्स के आगे कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम मोलगा में रहने वाले बदमाश संतोष पिता बाबूलाल धनोतिया ने उन्हें रोक लिया। बदमाश ने पहले शराब पीने के लिए रुपए मांगे। प्रीतम सिंह ने मना किया तो बदमाश ने लोहे की टामी से कार के कांच…

Read More