हरीओम तौल कांटे से कानीपुरा मार्ग तक सड़क पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को निगम की टीम ने हटाया है जोन क्रमांक 02 अंतर्गत हरिओम तोल कांटे से लेकर कानीपुर रोड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ भवन स्वामियों द्वारा रोड तक अतिक्रमण करते हुए अस्थाई रूप से सड़क में ओटले का निर्माण एवं टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा था और रोड भी सकरा हो गया था। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में कार्यपालन यंत्री जगदीश…
Read More