हरि फाटक ब्रिज बना वाहन स्टैंड हरि फाटक ब्रिज पर वाहन खड़े कर बैठा रहे सवारी ब्रिज पर पूरे दिन वाहनों का लगा रहता है मजमा

उज्जैन।हरिफाटक ब्रिज इन दिनों अघोषित वाहन स्टैंड बना हुआ है पुल पर चौपाइयां वाहन खड़े कर उनमें सवारी भरी जा रही है इस कारण पूरे दिन हरि फाटक ब्रिज पर जगह घेरे चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है। हरिफाटक ब्रिज पर पिछले कई दिनों से चौपाइयां वाहन खड़े कर सवारी भरी जा रही है। इस वजह से यहां का आवागमन बाधित हो रहा है और यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।जबकि नजदीक ही यातायात पुलिस चौकी है और हमेशा चौकी पर यातायात…

Read More