उज्जैन : श्री मीरा माधव मंदिर मक्सी रोड पंवासा पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्राकृतिक पौधों व पत्तियां से श्रृंगार किया गया पं अजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित वाटिका में कई तरह के औषधीय पौधे तथा प्राचीन पौधे जिसमें कदंब, रुद्राक्ष, सफेद जामुन,विद्या, लाल चंदन ,पंचवटी, पीला चंदन,रुद्राक्ष,ब्रह्म कमल, बिल्व पत्र कई तरह के गुलाब, मोगरा,आदि अन्य सुगंधित प्रजाति के पौधे भी लगे हैं।पंडित अविनाश बटवाल द्वारा विशेष श्रंगार कर श्री कृष्ण और मीरा जी को सजाया गया। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ…
Read More