हत्या में 2 साल बाद चार को आजीवन कारावास

उज्जैन। कलाल सेरी नमकमंडी में 19 अप्रैल 2023 को हुई अंकुर शर्मा उर्फ अंतु की हत्या के मामले में 2 साल बाद अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल ने फैसला सुनाते हुए चार आरोपी संकेत सोनी, कुनाल सोनी, हर्ष वाल्मिकी, वंश शर्मा को हत्या की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा  सुनाई है। प्रभारी उपसंचालक अभियोजन राजेन्द्र कुमार खांडेगर ने बताया कि 19 अप्रैल 2023 को अंकुर शर्मा उर्फ अंतु की शादी की सालगिरह थी। वह दोस्त देवेन्द्र उर्फ दारासिंह, मंगेश के साथ घर के बाहर खड़ा था।…

Read More