उज्जैन। बी-टेक की पढ़ाई के साथ आर्मी की तैयारी कर रहे छात्र ने शुक्रवार-शनिवार रात फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने मोबाइल स्टेटस पर बाय-बाय लिखा, पिता और भाई के मोबाइल नम्बर डाले, साथ ही भूल मत जाना याद रखा भी लिखा। माधवनगर थाना एएसआई धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि रात मेंखबर मिली थी कि गणेशपुरा में रहने वाले विजय पिता बजरंगसिंह चंद्रावत 20 वर्ष ने किचन में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने के बाद सामने आया कि विजय मूलरूप से सोयत…
Read More