उज्जैन। मालीपुरा में शुक्रवार रात सेप्टी टैंक की सफाई करते समय युवक गिर गया। उसे मकान मालिक ने बमुश्किल बाहर निकाला और उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार दोपहर को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। देवासगेट थाना एएसआई रामेश्वर धानक ने बताया कि मालीपुरा स्थित बलसारा कलर लेब के परिवार ने घर का सेप्टी टैंक साफ करने के लिये पिपलीनाका क्षेत्र में रहने वाले अजय पिता मुन्नालाल प्रजापत को बुलाया था। रात में टैंक की सफाई कराई जा…
Read More