टोपी पहकर आये बदमाश ने 15 मिनट में उड़ाये 1.26 लाख -टॉवर चौक पर दुकान में चोरी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

उज्जैन। टॉवर चौक शनिवार सुबह रॉयल रेफ्रिजरेशन नामक दुकान के ताले टूटने की खबर मिलते ही दुकान संचालक के साथ माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुकान से 1.26 लाख रूपये नगद चोरी होना सामने आये। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें टोपी पहने बदमाश दिखाई दिया। 15 मिनट में बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था। माधवनगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक पर काम्पलेक्स में त्रिलोक बेलानी रॉयल रेफ्रिजरेशन नाम से दुकान संचालित करते है। शनिवार सुबह कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर आॅफिस संचालित करने…

Read More