सवारी में देरी का आरोप पुजारियों पर — नाराज पंडे बोले, अगली बार काली पट्टी बांधेंगे

सवारी में देरी का आरोप पुजारियों पर — नाराज पंडे बोले, अगली बार काली पट्टी बांधेंगे उज्जैन | 23 जुलाई 2025उज्जैन में श्रावण मास की सवारी के दौरान महाकाल मंदिर के पुजारियों और कहारों पर सवारी में देरी का आरोप लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर समिति द्वारा दोष मढ़े जाने से नाराज पुजारियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो अगली सवारी में सभी पुजारी, पुरोहित और कहार काली पट्‌टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। 📌 क्या है…

Read More