उज्जैन। नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन चौराहा पर रविवार-सोमवार रात 1 बजे मारूति कार क्रमांक एमपी 13 झेडसी 5267 और स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 डीआर 4715 में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मारूति में इंदौर के ग्राम तिल्लोर का रहने वाला संतोष पिता राजेश अहिरवार सवार था, स्वीफ्ट में संत रविदास नगर का रहने वाला विजेन्द्र पिता भंवरसिंह गंगवाल था। भिड़ंत में किसी को चोंट नहीं आई, लेकिन दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामला नानाखेड़ा थाने पहुंचने पर दोनों एक-दूसरे पर लापरवाही पूर्वक चलाने का आरोप लगाने लगे।…
Read More