महाकाल में महिला गार्ड ने श्रद्धालु पर कुर्सी फेंक कर हमला किया – गेट पर 4 पर मंदिर में प्रवेश को लेकर झगड़ा हुआ, समिति ने कार्रवाई कर हटाया

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।  महाकाल मंदिर में निजी एजेंसी क्रिस्टल में काम करने वाली महिला सुरक्षा गार्ड ने फिर अपना आपा खोते हुए एक श्रद्धालु के साथ मारपीट की। इस बार गार्ड ने श्रद्धालु के ऊपर कुर्सी फेंक कर हमला किया। महिला गार्ड द्वारा श्रद्धालु से की गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  बताया जाता है कि मंदिर में बड़े गणेश के सामने घाटी पर बने गेट नंबर 4 से प्रवेश को लेकर उनमें विवाद हुआ था। समिति ने कार्रवाई कर गार्ड को ड्यूटी से हटा…

Read More