समस्या और अव्यवस्था पर किसान सडक पर उतरे तो … प्रशासन जागा और 4 दिन में निदान का आश्वासन दिया -किसान संघ ने उज्जैन-आगर रोड पर जाम की जगह पास में सांकेतिक धरना दिया

उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्र में बढती समस्या और अव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को महिदपुर तहसील के किसान सडक पर उतरे थे। इसके बाद प्रशासन जागा और 4 दिन में समस्या और अव्यवस्था के निदान का आश्वासन दिया है। किसानों ने उज्जैन –आगर रोड पर चक्काजाम के निर्णय को वापस लेते हुए मात्र सांकेतिक धरना दिया है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष भगवानसिंह बगडावत ने बताया कि पूर्वान्ह 11 बजे किसानों ने अपनी घोषणानुसार आंदोलन स्थल पर पहुंच गए थे। इस दौरान एसडीएम महिदपुर अजय हिंगे एवं महिदपुर तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा, महिदपुर…

Read More