कृष्णमृगों को पकडने का काम फिर शुरू,संभागायुक्त पहुंचे आज 153 एवं अब तक 448 कृष्णमृग पकडे गए

      उज्‍जैन। बोमा पद्धति से शाजापुर में कृष्ण मृगों को पकडने का काम एक बार फिर से गुरूवार से शुरू हुआ है। एक ही दिन में 153 कृष्ण मृग पकडे गए हैं। अब तक कुल 448 कृष्णमृग पकडे जा चुके हैं। गुरूवार को अभियान का क्रियान्वयन देखने के लिए संभागायुक्त आशीष सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान  शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के लसूड़िया घाघ एवं निपनिया खुर्द में बोमा लगाया गया। जिसमें उमरीसिंघी, खड़ी, पोलायकला, मोरटा केवड़ी, तलेनी, जरखी, सकरई गाँव से 153 कृष्णमृगों को पकडा गया।…

Read More