दैनिक अवन्तिका उज्जैन। महाकाल मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित स्वर्ण ध्वज मंदिर प्रबंध समिति ने साधारण के बाद मंगलवार को पुनर्स्थापित किया उल्लेखनीय की कुछ दिन पहले शिखर का ध्वज क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे समिति ने खुद निकालकर उसे संधारित कराया। मंदिर का यह धर्म ध्वज महाराज विक्रमादित्य एवं कालिदास के काल के है। जो कि दूर से ही दिखाई देता है। महाकाल मंदिर की मान्यता है कि, यदि भगवान के दर्शन नहीं हो पाए तो शिखर दर्शन से ही सभी पापों का नाश होता है। शिखर दर्शनम…
Read More