उज्जैन। इस बार कार्तिक मेला जाने के लिए शिप्रा की छोटी रपट का मार्ग बंद मिलने वाला है। ऐसे में नागरिकों को मेला जाने के लिए रामघाट एवं दत्तअखाडा घाट को जोडने वाली रपट का विकल्प दिया गया है। गुरूवार से शिप्रा के छोटे ब्रिज को तोडने का काम शुरू हो गया है। उसके स्थान पर अगले 18 माह में नई एवं उंची,चौडी पुलिया का निर्माण किया जाने वाला है। एक शताब्दी से ज्यादा से लग रहे कार्तिक मेले में इस बार नागरिकों को सीधे –सीधे आवागमन मार्ग मिलना मुश्किल…
Read More