उज्जैन। आगररोड ग्राम कमेड में रहने वाले इंदरसिंह पिता मांगीलाल खेत पर जाते समय दोपहर में गांव के रहने वाले विनोद बरगुंडा ने रोका और शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगे। इंदरसिंह ने रूपये देने से मना किया तो बदमाश विनोद ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामला चिमनगंज थाना पहुंचा तो पुलिस ने अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि विनोद और इंदर के बीच पुराना जमीन विवाद भी चला आ रहा है।
Read More