उज्जैन। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की सतर्कता सामने आ रही है। माधवनगर पुलिस के गश्ती दल ने विक्रम तीर्थ सरोवर के पास से कुछ लडकों के पास से 4 कछुए मिले थे। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में लडकों के सामान्य होने और पास के सरोवर से बाहर आने की स्थिति में कछुए जब्त कर शनिवार को वन विभाग को सौंपे थे। वन विभाग ने इनका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया है। स्वस्थ कछुए में दो नर दो मादा शामिल हैं।रविवार को इन्हें प्राकृतिक आवास में छोडा जाएगा। शुक्रवार –शनिवार दरमियानी रात…
Read More