दाल-चावल कारोबारी के मकान में लाखों की चोरी -गमी के कार्यक्रम में झाबुआ गया था परिवार, लौटने पर टूटे मिले ताले

उज्जैन। चोरों ने रविवार-सोमवार रात तिरूपति एक्सटेंशन कालोनी में सूना मकान पाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार शाम परिवार वापस लौटा तो ताले टूटे मिले। पुलिस खबर मिलने पर जांच के लिये पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये है। मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर तिरूपति एक्सटेंशन का होना सामने आया है। जहां राजेश पिता मोहनलाल नागर का मकान बना हुआ है। राजेश नागर फव्वारा चौक पर दाल-चावल का कारोबार करते है। रविवार को झाबुआ में रहने वाले साडू भाई के…

Read More