उज्जैन। जीवन साथी डॉट कॉम और संगम डॉट कॉम पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को ठगे वाले लुटेरे दुल्हे ने पूणे की महिला के साथ 10.10 लाख की धोखाधड़ी की थी। उसने महिला से शादी रचाई और रिसोर्ट निर्माण के नाम पर रूपये ले लिये थे। बड़नगर पुलिस के माध्यम से खुलासा होने पर पूणे पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया है। बड़नगर क्षेत्र की तलाकशुदा नर्स और उज्जैन के शिक्षा विभाग में पदस्थ विधवा महिलाओं से 15.50 लाख और आईफोन की ठगी करने वाले लुटेरे दुल्हे सचिन पिता सुरेश…
Read More