लीवर में चोंट लगने से हुई थी युवक की मौत -नशामुक्ति केन्द्र संचालक के साथ 5 पर गैर इरादतन हत्या के मामला दर्ज

उज्जैन। नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती युवक की मौत का मामला गैर इरादतन हत्या में बदल गया है। केन्द्र के संचालक और पांच अन्य के खिलाफ गुरूवार को मामला दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट के दौरान मृतक का लीवर डेÑमेज होना सामने आया है। मक्सीरोड शंकरपुर में रहने वाले हरीश पिता ग्यारसीलाल निर्मल 40 साल को परिजनों ने 5 दिसंबर को मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर नव मानस नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था। 12-13 दिसंबर की रात नशा मुक्ति केन्द्र से परिजनों को बताया गया कि हरीश…

Read More