बेगमबाग योजना के 28 भूखंडों में से 2 पर कार्रवाई,नियमों का पालन नहीं,लीज निरस्त   यूडीए ने दो भूखंडों के पांच मकानों पर चलाया बूलडोजर -लोगों ने सडक पर बैठकर विरोध किया,शहरकाजी ने जाकर अधिकारियों से जानकारी ली

  उज्जैन । शुक्रवार सुबह उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बेगमबाग हरिफाटक ब्रिज से महाकाल मार्ग पर स्थित दो प्लाट पर बने पांच मकानों पर पुलिस एवं नगर निगम के साथ बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए यहां बडी संख्या में लोग पहुंचे थे और उन्होंने चक्कजाम कर दिया था। शहरकाजी ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट के आदेश की जानकारी ली और उसके बाद भवनों के तोडने की कार्रवाई हो सकी। शुक्रवार तडके भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण, नगर निगम की टीम के साथ…

Read More