लापता युवक की क्षिप्रा नदी से मिली लाश

उज्जैन। किराये के मकान में रहने वाला युवक सोमवार-मंगलवार रात लापता हो गया था। जिसकी लाश क्षिप्रा नदी से मिलना सामने आया है। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू की है। प्रथमदृष्टता मामला आत्महत्या का होना सामने आया है। माधवनगर थाना क्षेत्र के बागपुरा में किराये का मकान लेकर निवास करने वाला राज पिता मुकेश चौरड़िया मूलरूप से खरसौदकलां का रहने वाला था। सोमवार रात 11.30 बजे अचानक बागपुरा से लापता हो गया। जब वापस नहीं लौटा तो उसके भाई संदीप ने मामले की सूचना…

Read More