रोटावेटर चुराने के लिये दोस्त से मांगी थी पिकअप -जहरीली शराब के साथ हिरासत में आये 3 बदमाशों ने कबूली चोरी

उज्जैन। पाटनी फार्म हाऊस के बाहर से चोरी हुआ रोटावेटर 3 बदमाशों की निशानदेही पर बदनावर के जंगलों से बरामद कर लिया। बदमाशों को पुलिस ने जहरीली शराब के साथ पकड़ा था। पूछताछ में तीनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। रोटावेटर चोरी में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद की गई है। जो बदमाश अपने दोस्त से मांग कर लाये थे। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 7-8 जून की रात  बदनावर मार्ग पाटनी फार्म हाऊस के बाहर से सवा लाख कीमत का रोटावेटर अज्ञात बदमाशों ने चोरी…

Read More