महिला ने सोने के नकली बिस्टिक थमाकर ठगे 2.50 लाख -देवास के युवक ने दर्ज कराई शिकायत, रूद्राक्ष बेचने वाली की तलाश

उज्जैन। रूद्राक्ष बेचने वाली महिला के झांसे में आया देवास का युवक उज्जैन पहुंचा और 2.50 लाख की ठगी का शिकार हो गया। महिला ने उसे सोने के बिस्किट देने का झांसा दिया था और नकली थमा दिये। पुलिस अब मामला दर्ज कर महिला की तलाश कर रही है। चिंतामण गणेश थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि देवास के आवास नगर में रहने वाला राकेश पिता अम्बाराम वर्मा ने मंगलवार को थाने आकर बताया कि 27 मई को उसे संगीता नाम महिला ने चिंतामण ब्रिज के पास बुलाया और…

Read More