रात 9.30 बजे युवती ने क्षिप्रा नदी में लगाई छलांग

उज्जैन। क्षिप्रा नदी में रविवार रात 9.30 बजे नृसिंहघाट ब्रिज से युवती ने छलांग लगा दी। लोगों ने उसे देखा तो शोर मचाया। होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवती को कुछ देर में बाहर निकाला। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और चरक अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि नृसिंहघाट पर टहल रही युवती ने अचानक क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। ब्रिज पर लोगों की भीड़ थी, उन्होने युवती को कूदते देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान देवेन्द्र झाला, बृजमोहन, बनेसिंह,…

Read More