रात 11.30 बजे तपोभूमि के पास युवक के साथ लूट -4 बदमाशों ने छीनी बुलेट और मोबाइल, फुटेज तलाश रही पुलिस

उज्जैन। इंदौररोड तपोभूमि के पास मंगलवार-बुधवार रात 11.30 बजे लूट की वारदात हो गई। 4 बदमाशों ने देवास के युवक से मारपीट की और बुलेट के साथ मोबाइल लूट कर भाग निकले। पुलिस कैमरों के फुटेज देख रही है। बदमाशों के भागने का रूट ट्रेस किया जा रहा है। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि देर रात देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित इमली चौक का रहने वाला शक्ति पिता कल्याणसिंह पंवार 32 वर्ष थाने आया था। उसने बताया कि तपोभूमि के पास बुलेट रोककर मोबाइल पर…

Read More