उज्जैन। नीलगंगा थाना परिसर पहुंची युवती ने रविवार दोपहर फिनाइल गटक लिया। उसे पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती का आरोप था कि उसके भाई को पकड़ा गया, लेकिन 2 दिन बाद भी कोर्ट में पेश नहीं किया। अब कह रहे है कि पता नहीं है। सार्थक नगर में रहने वाले हिस्ट्रीशिटर बदमाश चेतन उर्फ यूडी कुलपारे की बहन चेतना दोपहर को नीलगंगा थाने पहुंची और पुलिस से पूछताछ की 2 दिन पहले उसके भाई को पीछा कर पकड़ा गया था, वह कहा है, उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया।…
Read More