मौसम में एक ही दिन में तीन रंग के हाल कायम दिनभर तेज धूप,अपरांह में फिर छाए बादल, मावठे की संभावना कायम -इस पखवाडे से गर्मी और गरम हवाओं के जोर पकडने की संभावना

उज्जैन। मौसम में एक ही दिन में तीन तरह के रंगों के हाल पिछले एक सप्ताह से कायम हैं। इसके तहत तेज धूप के साथ बादलों का छाना और अंत में हल्की बारिश के रूप में सामने आ रहा है।रविवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम शहर में रहा है। दिन भर की तेज धूप एवं गर्मी से शाम के समय बादलों के दौरान शहरवासियों ने राहत की सांस ली इस दौरान ठंडी हवाओं का भी जोर रहा है।रविवार को एक बार फिर से तापमान में उछाल के हाल रहे…

Read More