मोहर्रम जुलूस में युवक पर चाकू-पाइप से हमला

उज्जैन। आटो चलाने वाला शनिवार-रविवार तड़के दोस्त के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। जिसे रास्ते में 3 युवको ने रोका और रूपये मांगने लगे। चालक ने मना किया तो युवको ने चाकू-पाइप से हमला कर दिया। खाराकुआं पुलिस ने मामले में घायल के दोस्त की शिकायत पर 2 नामजद और एक अन्य पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। बेगमबाग कालोनी में रहने वाला तनवीर पिता जाहिद बेग 21 साल दोस्त अयान खान के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने जा रहा था। तड़के 3.50 बजे व्यायामशाला की…

Read More