फिल्मी अंदाज में दौड़ी 5 गांवो तक पुलिस की गाड़ी – पिकअप में भरे थे मवेशी, मिली 60 लीटर शराब

उज्जैन। प्रभात गश्त में रविवार सुबह सूचना मिली कि पिकअप में वध के लिए मवेशी लेकर दो लोग जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पिकअप को रोकने के लिए फिल्मी अंदाज में पुलिस को पांच गांव के बीच सौ किलोमीटर तक अपनी गाड़ी दौड़ना पड़ गई। आखिरकार पिकअप को रोका गया। मवेशियों के साथ जहरीली शराब भी बरामद हो गई। भाटपचलाना पुलिस रविवार तड़के प्रभात गश्त कर रही थी, तभी खबर मिली की रतलाम के ग्राम कमेड से 2 व्यक्ति बिना नंबर की पिकअप गाड़ी में मवेशियों को…

Read More