माधवनगर थाना परिसर में बोली लगाकर बेचे 36 वहान – जप्त वाहनों की नीलामी से मिला 1.92 लाख का राजस्व

उज्जैन। माधवनगर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर सालों से जप्त तीन थानों के वाहनों की नीलामी की गई। पुलिस ने बोली लगाकर 36 वाहन बेचे। जिससे शासन को 1.92 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी प्रक्रिया में 47 लोगों ने भाग लिया था। जिले के थाना परिसरों में सालों से घटना-दुर्घटना और संगीन अपराधों में जप्त वाहनों को नीलम किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को माधवनगर थाना परिसर में 36 वाहनों की बोली लगाई गई। जप्त वाहनों में 11 वाहन माधवनगर, 17 नानाखेड़ा और 8 वाहन…

Read More