माँ क्षिप्रा के शुद्ध जल से होगा सिंहस्थ का भव्य आयोजन -मुख्यमंत्री डॉ यादव मुख्यमंत्री ने ‍क्षिप्रा मैया को 351 फीट की चुनरी चढ़ाई

  उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ऐतिहासिक अवंतिका नगरी में आगामी सिंहस्थ का भव्य आयोजन किया जाएगा इस दौरान मां ‍क्षिप्रा में कल कल बहता शुद्ध जल प्रवाह मान रहेगा रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‍क्षिप्रा मैया को 351 फीट लंबी चुनरी चढ़ाई मां ‍क्षिप्रा की पूजा अर्चना सपत्नीक करते हुए संपूर्ण प्रदेश की उन्नति की कामना की। गंगा दशहरा पर कार्यक्रम में ऋषिकेश से पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ,राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज ,सांसद अनिल फिरोजिया…

Read More