महाकाल में निकासी टनल से टपकने वाली लाखों की पीओपी निकाली

  उज्जैन । महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की निकासी के लिए बनाई गई टनल में लाखों के पीओपी का काम किया गया था। पीओपी का एक हिस्सा पिछले दिनों गिरा था। इसके बाद स्मार्ट सिटी ने इस पर निर्णय लेते हुए ठेकेदार से पूरी पीओपी निकलवाई है और यहां वाटर प्रुफिंग का काम करवाया जा रहा है। महाकाल मंदिर में निर्माण की गई टनल में पानी के रिसाव की स्थिति सामने आई थी। रिसाव के कारण टनल में की गई पीओपी की पकड कमजोर हो गई और  22 जून को…

Read More